झारखंड सचिवालय के 1 हजार अफसर 3 दिवसीय हड़ताल पर
झारखंड सचिवालय के 1 हजार अफसर 3 दिवसीय हड़ताल पर, सचिवालय, निदेशालय सहित पांचों कमिश्नरी का काम ठप
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची।झारखंड सचिवालय सेवा संघ के 1000 कर्मी 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो के साथ झारखंड सचिवालय सेवा संघ के विभिन्न मांगों पर वार्ता के बाद सहमति नहीं बनी है इसलिए कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं। सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद व महासचिव सिदार्थ बेसरा ने कहा कि संघ के प्रत्येक सदस्य की यह जिम्मेदारी है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो। हम सब मिल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे हक की आवाज सरकार तक पहुंचे। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, नेपाल हाउस, एफएफपी भवन, एमडीआई बिल्डिंग सहित सभी सचिवालय संलग्न कार्यालय में काम ठप रहा। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे। इससे सचिवालय का काम ठप हो गया, फाइलों का मूवमेंट रूक गया
इसे लेकर सचिवालय के अफसरों ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है। जिसमें निम्नलिखित मांगें हैं।
क्या है मांगे
i. झारखण्ड सचिवालय सेवा के उप सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर के अतिरिक्त पदों का सृजन (माननीय मुख्यमंत्री के अनुमोदनोपरांत विगत एक वर्ष छः माह से अधिक समय से प्रस्ताव लंबित रखा गया है)।
ii. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या 3286, दिनांक 04.04.2014 एवं संकल्प संख्या-10483, दिनांक-24.10.2014 के आलोक में सचिवालय सेवा के अन्तर्गत उच्चतर पदों पर प्रोन्नति
iii. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या 3286, दिनांक 04.04.2014 में अंकित कालावधि के आधार पर, संघ का पत्र दिनांक 23.07.2023 द्वारा समर्पित अनुरोध के आलोक में प्रशाखा पदाधिकारी के पदो पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोनत्ति का लाभ एवं प्रशाखा पदाधिकारियों को अकार्यात्मक वेतनमान (PB-III, 15,600-39,100 GP- 5400) की स्वीकृति
iv. संयुक्त सचिव/उप सचिव/अवर सचिव / प्रशाखा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति ।
V. शिशु शिक्षण भत्ता।
vi. सचिवालय सेवा के मूल कोटि (Assistant Section Officer) के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती ।
Related Post