झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

various

झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

रांची-झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. पांच अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को राजधानी रांची में भी झमाझम बारिश हुई.

31 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में 31 जुलाई को भी बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं गरज और वज्रपात भी हो सकता है. राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा) और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में कुछ ही देर में होगी बारिश, वज्रपात का अलर्ट
झारखंड के चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ और रांची जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

दो अगस्त तक होगी भारी बारिश
झारखंड में दो अगस्त तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. एक अगस्त को उत्तर पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा), उत्तरी मध्य और निकटवर्ती उत्तर पूर्वी भागों में  कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. दो अगस्त को दक्षिण पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Related Post