जमशेदपुर में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, नरेंद्र मोदी सरकार में लाभुकों के खाते में आ रहे पूरे पैसे

various

जमशेदपुर में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, नरेंद्र मोदी सरकार में लाभुकों के खाते में आ रहे पूरे पैसे

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने देश के पूर्व के प्रधानमंत्री, सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल खड़े करते हुए और भ्रष्टाचार पर किसी का नाम लिए बगैर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसी योजना के लिए पहले 100 पैसे भेजा जाता था, तो नीचे केवल 15 पैसे ही पहुंचता था. अब नरेंद्र मोदी की सरकार में योजना के पूरे पैसे लाभुकों के बैंक खाते में पहुंच रहे हैं. वे पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड के सुदूर हुरलुंग पंचायत भवन में संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, किसानों, बुनकरों व कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन उनके गांव-घर में कैसे हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत या परेशानी है तो बतायें. संवाद में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी आये हुए हैं समस्याओं को सुनने. समस्या का तुरंत समाधान करवाया जायेगा.

संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल सतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीणों को संबोधन के दौरान पूछा कि किसी योजना के क्रियान्वयन में या फिर किसी योजना में अब लाभुकों को सीधे पैसा पहुंच रहा है. यदि कोई दिक्कत या परेशानी है तो बतायें. इस दौरान मुखिया लीना मुंडा, किसान महेंद्र मुंडा, बुनकर प्रेमलता बेहरा, स्थानीय महिला पूनम लोहार और एक अन्य महिला ने समस्याएं रखीं. इस पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समस्याओं को तुरंत निदान का आश्वासन दिया.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीणों से कहा कि जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर घर-हर गांव को साफ पानी मिले. इसीलिए यह राष्ट्रव्यापी योजना लागू की गयी है. इसका फायदा सभी नागरिकों को मिले, इस लक्ष्य के लिए सरकार काम कर रही है. इसका फायदा सभी ग्रामीण को मिले हैं. राज्यपाल ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को घर, शौचालय समेत अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ अच्छे तरीके से मिले. इसका अधिकारी भी ध्यान रखें, ताकि योजना का मकसद पूरा हो सके.

संवाद कार्यक्रम के दौरान हुरलुंग पंचायत में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने चम्मच से ग्रामीण महिला के नवजात को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया. इस दौरान नवजात की मां, परिवार के लोग, गांव की मुखिया व अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त के अलावा एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, आइटीडीए निदेशक दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीओ पारूल सिंह, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, डीटीओ धनंजय, जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार, छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के  एसडीओ चंद्रभूषण समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Post