रांची के पहाड़ी मंदिर में मनाया जाएगा आजादी का जश्न
रांची के पहाड़ी मंदिर में मनाया जाएगा आजादी का जश्न
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची के पहाड़ी मंदिर में आजादी महोत्सव मनाया जाएगा. स्वतंत्र भारत का साक्षी रहा हैं पहाड़ी मंदिर. पहाड़ी बाबा का तिरंगा रूपी श्रृंगार किया जाएगा.
रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के द्वारा भव्य आज़ादी महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. मंदिर मुख्य द्वार से लेकर ऊपर तक तिरंगा झंडा से सजाया जा रहा हैं । सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा । प्रवक्ता बादल सिंह ने कहा कि आजादी के संदेश को जन जन तक पहुचे और युवा वर्ग आज़ादी के उद्देश्यों को समझे , पहाड़ी मंदिर का पहाड़ो में आज भी आज़ादी के संदेश लिखे हुए हैं और स्वतंत्र भारत का साक्षी रहा हैं पहाड़ी मंदिर ।
पहाड़ी बाबा का विशेष तिरंगा रूपी श्रृंगार किया जाएगा एवं मंदिर को सजाया जाएगा । महोत्सव में अहम योगदान समिति के अध्यक्ष n n पांडेय जी , सचिव राकेश सिन्हा , कोषाध्यक्ष विनोद कुमार , वित्त प्रभारी राजेश साहू , प्रवक्ता बादल सिंह , अरुण वर्मा , राजेन्द्र सिंह , अजय सिंह का रहा ।
Related Post