गुमला में वज्रपात की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम की मौत, दो अन्य बच्चे घायल
गुमला में वज्रपात की चपेट में आने से 9 वर्षीय मासूम की मौत, दो अन्य बच्चे घायल
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुमला जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत सदान बुकमा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पंकज नगेशिया के 9 वर्षीय पुत्र मोहित नगेशिया की मौत हो गयी, जबकि 2 अन्य बच्चों को भी हल्की चोट पहुंची। जानकारी के अनुसार, मोहित नगेसिया स्कूल छुट्टी होने के बाद अपने घर लौटा था। घर के बाहर वह अन्य बच्चों के साथ शाम में खेल रहा था। तभी मौसम खराब हुआ और आसमान से वज्रपात हुआ। परिजन खेत में काम करने गए थे। वज्रपात की घटना के बाद मां जब घर लौटी तो बेटा मोहित को गिरा हुआ देखी। बच्चों से पूछने पर पता चला की वह वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया है। ग्रामीण मोहित को देहाती इलाज के तहत गोबर से ढंक दिया और 108 एंबुलेंस को अस्पताल ले जाने के लिए सूचना भी किये। परंतु, एंबुलेंस नहीं पहुंचा। परिजनों ने एक ऑटो बुककर मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कहा कि अगर समय पर एंबुलेंस आता तो छात्र की जान बच सकती थी। वही वज्रपात के झटके से दो अन्य बच्चों को भी हल्की चोट लगी।
Related Post