एक महीने से अंधेरे में रहने के लिए मजबुर देवपहाड़ तारकोचा बरवाटांड़ बेंगनरीया आदि ग्रामीणों के द्वारा जेबीकेएसएस धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो से नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए की अपिल
एक महीने से अंधेरे में रहने के लिए मजबुर देवपहाड़ तारकोचा बरवाटांड़ बेंगनरीया आदि ग्रामीणों के द्वारा जेबीकेएसएस धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो से नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए की अपिल
धनबाद: धनबाद जिले अंतर्गत टुंडी प्रखंड के वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां से अलग झारखंड राज्य के लिए उलगुलान आंदोलन की शुरुआत हुआ था वहीं के ग्रामीण आज़ बिजली विभाग के लापरवाही के कारण लगभग एक महीने से अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबुर है टुंडी प्रखंड अंतर्गत सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी के तराई में अवस्थित बेंगनरीया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव देवपहाड़ तारकोचा टोला और बरवाटांड़ पंचायत के बरवाटांड़ गांव विगत एक महीने से ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण सभी ग्रामीण इस बरसात के मौसम में सांप बिच्छू के डर के साये में भी अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबुर है डिबरी और लालटेन युग में जीवन बसर करने के लिए मजबुर है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है स्थानीय विभागीय मिस्त्री टुंडी सहायक अभियंता और तमाम पदाधिकारियों को गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए की बार गुहार लगवाया गया लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाया है ग्रामीण के माध्यम से सूचना मिलते झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो देवपहाड़ बेंगनरीया बरवाटांड़ गांव पहुंचकर ग्रामीणों के बिजली की समस्त समस्याओं से अवगत होकर झारखंड बिजली विभाग के टुंडी सहायक अभियंता धनबाद जिला के महाप्रबंधक और झारखंड राज्य स्तरीय पदाधिकारियों से बात कर त्वरित चौबिस घंटे के दौरान नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की अपिल किया झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि आजादी के पच्चहत्तर वर्ष बाद भी टुंडी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना बहुत ही दुखद विषय है मौके पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला महामंत्री भागीरथ महतो बरवाटांड़ पंचायत अध्यक्ष सह वार्ड प्रतिनिधि परमेश्वर प्रसाद साव धनबाद जिला महिला मोर्चा महासचिव जोशना देवी टुंडी प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश महतो सक्रिय सदस्य टिंकू राय मदन हांसदा प्रेम हांसदा फुलचंद हांसदा बब्लू हांसदा रुपलाल टुडू सुखलाल हांसदा बुधन हांसदा मोतीलाल हांसदा आदि कई ग्रामीणों के द्वारा गांव में त्वरित नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो से मदद के लिए अपिल किया
Related Post