भंडरा में हाथियों का आतंक दर्जनों एकड़ में लगी फसलों को किया बर्बाद

various

भंडरा में हाथियों का आतंक,दर्जनों एकड़ में लगी फसलों को किया बर्बाद।

 

डर से रातजग्गा कर रात काट रहें ग्रामीण

 

लोहरदगा । जिला के भंडरा में जंगली हाथियों का झुंड गांव के बाद अब किसानो के फसलों को भी निशाना बना रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में  हाथी फसलों को नुकसान पहुंचान रहे हैं। हाथियों का झुंड मंगलवार की रात कचमची मोहना टोली से निकल कर नंदनी नदी, डुमरी होते हुए अमदारी गांव के पास पहुंच गया । इस दौरान हाथियों के झुण्ड ने डुमरी तिलसीरी मे पांच टन गेहूं सहित करीब दर्जनों एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं डुमरी गांव के चौकीदार विश्वास कुजूर के पुत्र प्रेम प्रकाश कुजूर व शांति प्रभात कुजूर के खेतो के समीप बने पॉली हॉउस मे 81 बोरो मे रखे पांच टन गेहूं को भी जमीन मे बिखराकर बर्बाद कर दिया यही नहीं पास रखे ट्रेक्टर को भी क्षतिग्रस्त किया, जबकि फसल के लिए लगाए गए सेक्शन पाइप को भी हाथियों ने तोड़ दिया। इसके अलावे टमाटर, भिंडी, सिंटेक्स ड्रम, मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त किया। पॉली हॉउस मे किसानो के खाने के लिए रखे चावल आदि सामग्रियों को भी हाथियों ने चट कर दिया।यही नहीं रात सवा एक बजे पहुंचे हाथियों के द्वारा पॉली हॉउस मे सोये प्रभात कुजूर, प्रेम प्रकाश कुजूर और अर्पण मिंज हाथियों का शिकार होते होते बचे, वे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। हाथियों ने विश्वास के पुत्रो का करीब दो लाख से अधिक का नुकसान कर दिया। इसके बाद हाथियों ने सुशांत कुजूर, आइजू मिंज, सुमित मिंज आदि किसानो के घरों के अलबेस्टर व फसलों को भी बर्बाद किया. हाथियों के उत्पात से किसान डरे हुए हैं। रात के समय हाथियों से बचने के लिए गांव के अन्य लोगों के पक्के मकान व रातजग्गा कर  ग्रामीण रात गुजार रहे हैं।

Related Post