आज है भारत बंद, क्या है खुला और क्या है बंद?
आज है भारत बंद, क्या है खुला और क्या है बंद?
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर ‘भीम सेना’ समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को ‘संपूर्ण भारत बंद’ का आह्वान किया है. इस बंद को झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने समर्थन देते हुए सक्रिय सहयोग करने की बात कही है. सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने भी बंद का समर्थन किया है. बंद सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक है. इसके लिए भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. इसे देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. रांची के अधिकतर प्राइवेट स्कूल बंद हैं.
भीम सेना प्रमुख की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मेडिकल सेवाओं, पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़ कर सबकुछ बंद रहेगा. मॉल, दुकान, कार्यालय, रेहड़ी, पटरी, बैंक, एटीएम, मंडी, मार्केट, बाजार, फैक्ट्री, कंपनी, वर्कशॉप, पर्यटक स्थल आदि सब बंद रहेंगे. बस, रेल, मेट्रो ट्रेन को भी बाधित किया जायेगा. स्कूल, कॉलेज भी बंद कराने की बात कही गयी है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने पार्टी के केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों को पत्र जारी किया. इसमें लिखा है कि विगत दिनों एससी, एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय इस वर्ग के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है. सामाजिक संगठनों द्वारा उक्त निर्णय के विरोध में दिनांक 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है. नेतृत्व द्वारा भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ के आह्वान पर 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू में आयोजित होनेवाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब 22 अगस्त को ‘झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ का शुभारंभ करने पलामू आयेंगे. श्री ठाकुर ने लिखा है कि इंडिया गठबंधन किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगा. इंडिया गठबंधन के सभी साथी दबे-कुचले, पीड़ित, वंचित, शोषित लोगों के हक-हुकूक की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
21 अगस्त के भारत बंद के दौरान विभिन्न मॉल, दुकान, कार्यालय, मंडी-मार्केट, बस व रेल सेवा को बलपूर्वक बंद कराये जाने की आशंका है. इसको देखते हुए राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. कहा है कि बंद को देखते हुए विधि व्यवस्था, प्रशासनिक सतर्कता व निगरानी जरूरी है.
Related Post