झारखंड में बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लदी मालगाड़ी

various

झारखंड में बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लदी मालगाड़ी 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) : चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम कोयला लदी मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों की नजर जैसे ही आग पर पड़ी, उन्होंने स्टेशन मास्टर को तत्काल इस मामले की सूचना दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रियता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस तरह मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी.

शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे से 8 बजे के बीच चाकुलिया रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर पोल संख्या 182/32B के समीप मालगाड़ी की एक बोगी में आग धधक उठी. लगभग 50 से 60 डिब्बे की मालगाड़ी कोयले से लदी हुई थी. मालगाड़ी गुरुवार से ही चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी है. धधकती आग पर रेलकर्मी की नजर गयी. इसके बाद रेल प्रशासन ने सक्रियता दिखाई. पहले तो रेलकर्मियों ने क्वार्टर में लगे नल के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया. बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. आनन-फानन में आग लगे डिब्बे का ढक्कन खोलकर फायर ब्रिगेड की मदद से पानी छिड़क कर आग बुझायी गयी.

Related Post