झारखंड के 61 BDO का तबादला हुआ स्थगित

various

झारखंड के 61 BDO का तबादला हुआ स्थगित

रांची-झारखंड के 61 BDO का तबादला स्थगित कर दिया गया है. पिछले दिनों इनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी थी. सत्ता पक्ष की बैठक में विधायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष इस संदर्भ में आपत्ति जतायी थी. ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर तबादला स्थगित कर दिया है.  


ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि द्वितीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण से संबद्ध पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तारीख 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख 20 अगस्त 2024 तक पाबंदी लगायी गयी है. इस आलोक में 24 जुलाई के तबादले के आदेश को स्थगित किया गया है.


पिछले दिनों 61 बीडीओ की हुई थी ट्रांसफर-पोस्टिंग

ग्रामीण विकास विभाग ने 61 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि जहां बीडीओ की पदस्थापना नहीं की गयी है, वहां कार्यरत सीओ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे. वहीं जहां अंचल अधिकारी के पद रिक्त हैं, वहां बीडीओ ही सीओ के दायित्वों का निर्वहन करेंगे.


इन प्रखंड विकास पदाधिकारियों का हुआ था तबादला


मो हारुन रशीद (व्याख्याता सर्ड), मनीष कुमार (नामकुम), रेणु कुमारी (मांडर), सोमनाथ चटर्जी (रातू), कामेश्वर बेदिया (ओरमांझी), कनक (बुंडू), मनोज कुमार गुप्ता (राहे), मनीष कुमार (धुरकी), अखिलेश कुमार सिंह (मझिआंव), मनोज कुमार तिवारी (डंडई), अमरेन डांग (रंका), प्रवीण कुमार (रामगढ़, पलामू), हरिशंकर बारिक (विश्रामपुर), अशोक कुमार चोपड़ा (मनातू), आशा साहू (उंटारी रोड), संतोष कुमार (नौडीहा बाजार), विजय कुमार (हरिहरगंज), अमित कुमार पासवान (चंदवा), संतोष कुमार महतो (गारू), दयानंद प्रसाद जायसवाल (महुआडांड़), संतोष कुमार चौधरी (बारियातू), संदीप कुमार (मनिका), ठाकुर गौरीशंकर शर्मा (लोहरदगा सदर), चंद्रदेव प्रसाद (चंदवारा), अभिषेक पांडेय (प्रतापपुर), पप्पू रजक (हंटरगंज), कीकू महतो (कुंडा), मनोरंजन कुमार (पत्थलगढ़ा), संजय कुमार कोनगाड़ी (पदमा), नुपूर कुमारी (कटकमसांडी), रितिक कुमार (मांडू), सत्यम कुमार (विष्णुगढ़),

इन प्रखंड विकास पदाधिकारियों का हुआ था तबादला

चंदन प्रसाद (दारू), विवेक कुमार (इचाक), सुमित कुमार मिश्रा (केरेडारी), तालेश्वर रविदास (पतरातू), रंजीत कुमार सिन्हा (दुलमी), अमित कुमार (गुमला सदर), शक्ति कुंज (रायडीह), ज्ञानमणि एक्का (केरसी), वरुण कुमार (कुरडेग), प्रदीप कुमार दास (पाकड़टांड़), प्रभाष चंद्र (जलडेगा), कुंदन भगत (मोहनपुर), कमलेश कुमार सिन्हा (शिकारीपाड़ा), संजय शांडिल्य (बेरमो), मो अमीर हमजा (जामा), विजय प्रकाश मरांडी (नाला), अनिल कुमार (तिसरी), शैलेंद्र कुमार चौरसिया (बगोदर), अजय कुमार वर्मा (डुमरी), अमल जी (पालाजोरी), देवानंद राम (देवघर सदर), सुनील वर्मा (हाटगम्हरिया), ललित प्रसाद सिंह (झींकपानी), आकांक्षा कुमारी (गोड्डा सदर), विवेक किशोर (कुकड़ू), निखिल गौरव कमान कच्छप (खूंटपानी), विशाल कुमार पांडेय (टुंडी), अन्वेषा ओना (चांडिल) व अजय कुमार दास (चिनियां) शामिल हैं.

Related Post