झारखंड सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, 17 सितंबर से एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड
झारखंड सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, 17 सितंबर से एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोडन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-सीजीएल यानी झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित और बैकलॉग) का आयोजन 21 और 22 सितंबर को होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से प्रवेश पत्र को लेकर आवश्यक सूचना जारी की गयी है. अभ्यर्थी 17 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से कुल 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए बहाली निकली है. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) के तहत 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की बहाली की जायेगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 335 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए पांच पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 252 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 195 पद, अंचल निरीक्षक के लिए 185 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए आठ पद शामिल है.
Related Post