रांची के पुराने विधानसभा मैदान में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 5 अक्टूबर को

various

सभी भक्तों के लिए माँ के दर्शन हेतु पंडाल के पट खोल दिए जाएंगे

वाराणसी के आचार्यों द्वारा नवरात्र के प्रथम दिवस पर माता शैल्या पुत्री का पूजन व कलश स्थापना किया गया
दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों

श्री राम लला मंदिर अयोध्या के प्रारूप का हो रहा भब्य निर्माण- विराजेगी माँ भवानी

5 अकटुबर से 12 अकटुबर तक  श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची के भक्त इस बार पूजा में कर सकेंगे अयोध्या धाम के  श्री रामलला मंदिर के प्रारूप के दर्शन
श्री राम लला पूजा समिति, रांची के सानिध्य में पुराना विधानसभा मैदान , धुर्वा में अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है । कोलकाता के 200 कारीगरों के द्वारा धुर्वा के मैदान में यह कार्य सम्पन्न हो रहा है।  
मंदिर के प्रारूप के स्तम्भ, शिखर एवम अन्य डिजाइनों का निर्माण अयोध्या के प्रारूप जैसा साथ ही
पंडाल का प्रारूप  अयोध्या धाम के श्री राम लला के श्री राम मंदिर जैसा दिखेगा ।
पंडाल में भक्त श्री राम लला के दर्शन भी कर पाएंगे साथ ही मैदान में 26 फीट ऊंची श्री बजरंगबली की विशाल  4 D मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेगी।आगामी नवरात्र में पंडाल के गर्भ गृह में मां भवानी का दर्शन दशहरे में 5 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर विजयादशमी तक लोग यहां दर्शन कर सकेंगे।
वाराणसी से पधारे आचार्य कमलेश पांडेय,उपआचार्य मुकेश पांडेय, चंदन मिश्रा,अंकित पांडे उपस्तिथि में नवरात्र के प्रथम दिवस पर माता शैली पुत्री का पूजन, बेदिक पूजन एवं कलश स्थापना मुख्य यजमान द्वारा किया गया।
वहीं सायं 4:00 बजे से मां भगवती दुर्गा सप्तशती का पाठ पूजा स्थल में किया गया जो प्रतिदिन चलेगा ।
सायं 7:30 बजे आरती में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पंडाल की लंबाई 170 फीट और चौड़ाई 120 फीट सहित पंडाल की 120 फीट ऊंचाई ने भब्य रूप ले लिया है।
सचिव कुणाल आजमानी ने बताया
माँ की मूर्ति विशाल , अद्भुत, अलौकिक होगी प्रभु श्री राम की प्रतिमा  सिलिकॉन की बनी होगी जो प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा जैसी रहेगी जिसका भक्तजन दर्शन करेंगे।इस बार का पूजा पंडाल पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल होगा और श्रद्धालु भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग पंडाल में आकर श्री अयोध्या धाम के श्री राम जन्म भूमि के श्री राम मंदिर के प्रारूप का दर्शन प्रतिपदा से पूरे नवरात्र में लगातार  कर सकेंगे।
समिति के सदस्यों सहित आसपास के लोगों में पूजा को लेकर काफी उत्साह और उमंग है।
धुर्वा क्षेत्र में पहली बार इतना बड़ा और विशाल ,भव्य पंडाल निर्माण का कार्य हो रहा है धुर्वा वासियों के द्वारा काफी उत्साह के साथ समिति को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । वही झारखंड सरकार, प्रशासन, HEC का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
आयोजन समिति ने प्रशासन से आग्रह किया है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए महिला पुलिस और पुरुष पुलिस बल का  सहयोग दिया जाए।
आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल अजवानी, प्रकाश धेलिया ,राजू पोद्दार, रोहित अग्रवाल, धीरज तनेजा,निर्मल जालान ,प्रमोद सारस्वत ,दीपक चौधरी, उमेश यादव, विकास सिंह, सुजीत वर्मा,शम्भू प्रसाद, शुभम शर्मा,  विकाश रंजन, मनीष लोधा,संजीत यादव, विकास चौधरी, सागर, बादल कुमार, सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य अपना सहयोग दे रहे हैं ।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post