झारखंड के स्टार प्रचारकों के वाहनों के लिए जारी किए जा रहे हैं पास, उपलब्ध कराएं लिस्ट-के रवि कुमार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल स्टार प्रचारकों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले वाहनों की सूची अवश्य उपलब्ध करा दें. स्टार प्रचारकों के वाहनों के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. वे आज बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे.
आदर्श चुनाव आचार संहिता के निर्देशों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दें
के रवि कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में किए जाने वाले खर्च की गणना करते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें.
विधानसभा चुनाव में आनेवाली समस्या की जानकारी ली
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में आने वाली किसी प्रकार की समस्या अथवा संशय को लेकर सीईओ के रवि कुमार ने जानकारी ली. उसके बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए उसके निराकरण संबंधी जानकारी दी. इस अवसर पर स्टार प्रचारकों द्वारा विमानों के इस्तेमाल से संबंधित सभी तरह के संशय के समाधान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में समन्वय स्थापित कराते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक 30 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से होगी. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post