सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का जायका।

various

सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण रसोई पर महंगाई की मार

टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के दाम एकाएक आसमान तक उछला 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

भंडरा/लोहरदगा: बरसाती मौसम के बाद गर्मी और उमस के बीच अब सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के दाम आम आदमियों की पकड़ से बाहर होते जा रहे हैं तीखी हरी मिर्च जो कभी सब्जी के साथ मुफ्त में मिलती थी, वह 100 रुपए प्रति किलो से भी पार हो गई है कुल मिलाकर ग्रहणियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।

"रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार"

सब्जियों के बढ़े हुए रेट ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है टमाटर, प्याज, आलू, लहसुन व हरी मिर्च जैसी सब्जियां भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है बाजार में सब्जी खरीद कर आई महिलाएं सब्जी के बढ़े हुए दामों से परेशान नजर आईं।

500 रुपये में भी  एक थैली भरा हुआ सब्जी  तक नहीं आ रही।

लोगों का कहना हैं कि एक समय था जब 200 रुपये में कई सब्जियां आ जाती थी और थैली भर जाति थी लेकिन अब 500 रुपये कहां जाते हैं, वो भी पता नहीं चलता सब्जियों के दामों में इतनी तेजी को लेकर लोगों मे काफ़ी निराशा और चिंता बढ़ गयी है |

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post