गुवा सेल में इफ्लूएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट (इटीपी) का उद्घाटन

various

 न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा।सेल की गुवा अस्पताल में गुवा प्रबंधन द्वारा 10 केएलडी क्षमता का इफ्लूएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट (इटीपी) लगाया गया। यह प्लांट एक्वा टेक्निकल सेल कंपनी के द्वारा लगाया गया है। इफ्लूएन्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विधिवत उद्घाटन गुवा के सीजीएम कमल भास्कर ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया की इटीपी प्लांट इस अस्पताल के लिये अत्यंत जरुरी था। इसके माध्यम से हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सफल होंगें। यह इटीपी प्लांट लैब, औपरेशन थियेटर से निकलने वाली तमाम रसायनिक व दूषित पदार्थ, रक्त आदि को वह स्टोर कर उसे रिसाईकल कर शुद्ध व स्वच्छ कर देगी। पहले यह रसायनिक पदार्थ विभिन्न माध्यमों से जमीन व अन्यत्र जाता था जिससे भूमिगत जल श्रोत, पर्यावरण प्रदूषित होने की संभावना बनी रहती थी। इस इटीपी पर लगभग 59 लाख रुपये खर्च आया है। इस दौरान महाप्रबंधक आर के बंगा, सीएमओ डॉ सी के मंडल, डॉ विप्लव दास, डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ प्रियंका रानी पात्रा, डॉ मोनिका भेंगरा, महाप्रबंधक आरके सिन्हा 
महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, एक्वा टेक्निकल के मालिक, अशोक कुमार, मैनेजर मनोज कुमार, यूनियन के प्रतिनिधि के रामा 
पांडेय, अंतर्यामी महाकुड़, सहित अन्य मौजूद थे।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post