झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स: परेश गट्टानी की टीम व्यापारियों के लिए करेगी बेहतर काम-ओम प्रकाश अग्रवाल
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा और मारवाड़ी सहायक समिति के सानिध्य में आज झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड मारवाडी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अ्रगवाल, पूर्व अध्यक्ष भागचंद जी पोद्दार तथा रांची जिला मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित पोद्दार ने चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों का स्वागत किया और उर्जावान टीम के लिए चेेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी को बधाई और शुभमनाए दीं। इस अवसर पर चैम्बर के उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, डॉ अभिषेक रामाधीन, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, साहित्य पवन, विमल फोगला, आस्था किरण, सुनील सरावगी, संजय अखौरी और नविन अग्रवाल उपस्थित थे।
सभा का मंच संचालन कौशल राजगढिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मारवाडी सम्मेलन के महामंत्री बिनोद जैन ने किया।
मारवाडी सहायक समित के अध्यक्ष मनोज चौधरी और अगव्राल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा सभी संस्था की ओर से चेंबर के कार्यकारिणी सदस्यों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। चैंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परेश गट्टानी ने आष्वस्त किया कि मैं और मेरी पूरी कार्यसमिति व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे तत्पर है। व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्या के निराकरण के लिए हरसंभव कार्रवाई की जायेगी।
झारखण्ड मारवाडी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में शुभकामनाएं देते हुए पूरी कार्यसमिति को व्यापार जगत की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चैम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, अंजय सरावगी, किशन साबू, नरेंद्र गंगवाल, पंकज पाडिया, रांची जिलो के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल, महेंद्र जैन,किशन पोद्दार, सौरव बजाज, रवि शर्मा, विशाल पड़िया, विकाश अग्रवाल, कमलेश संचिती, मंजीत जाजोदिया, किशन अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त की गई।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post