बेतेरकिया गांव में विशाल दशहरा मेला 13 अक्टूबर को होगी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा।नोआमुंडी प्रखंड के दूधबिला पंचायत अंतर्गत बेतेरकिया गांव में आगामी 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा सह विशाल दशहरा मेला को लेकर अंतिम बैठक संपन्न हुई। ग्रामीण मुंडा श्याम पूर्ति जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमें सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से मेले को शांतिपूर्ण माहौल से मनाने, और पार्किंग व्यवस्था करने आदि का विचार विमर्श किया गया। 

इस मेले में मंच संचालन समाजसेवी पप्पु गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कोड़ा,और सुखराम पूर्ति, अतिथि स्वागत के लिए ग्रामीण मुंडा श्याम पूर्ति एवं  डाकुवा गोमा मारली, मेला देखरेख के लिए (मॉनिटरिंग) सचिव जर्मन पूर्ति, मिलु पूर्ति, सुखलाल पूर्ति हरीश पूर्ति , पेपर कार्य के लिए मदन पूर्ति एवं अनिल पूर्ति समेत पार्किंग के लिए शिव शंकर अंगरिया ,संजय पूर्ति, संजय पूर्ति , जितेन पूर्ति ,जानदार पूर्ति, उपेंद्र सिंह पूर्ति ,सुखराम पूर्ति ,सुखदेव पूर्ति दुर्गा पूर्ति,संतोष पूर्ति मंगल मार्ली,गोमा पूर्ति का चयन किया गया।

 मौके पर ग्रामीण मुंडा श्याम पूर्ति,समाजसेवी पप्पु गौड़,सचिव जर्मन पूर्ति, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कोड़ा, दीपक गौड़, नरेंद्र गौड़, छविंदर गौड़, शिव शंकर अंगरिया, शिव मारली ,मंगल पूर्ति हरीश पूर्ति श्रीराम पूर्ति, सुखदेव पूर्ति उपेंद्र सिंह पूर्ति ,अनिल पूर्ति मदन,पूर्ति आदि मौजूद थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post