एसडीओ धालभूम ने दुर्गापूजा तैयारियों को लेकर विभागीय पदाधिकारी, निजी कंपनी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर।दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर धालभूम एसडीओ श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा विभागीय पदाधिकारियों एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में मूर्ति विसर्जन घाटों की सफाई/मरम्मति, विद्युतीकरण, जलापूर्ति, सड़कों की मरम्मति एवं विधि व्यवस्था संधारण पर चर्चा की गई।

बैठक में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगर निकायों को अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी विसर्जन घाटों एवं पूजा पण्डालों की साफ-सफाई, टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति, विसर्जन घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, विसर्जन घाटो में डेन्जर जोन चिन्हित करने को लेकर निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग को दुर्गा पूजा 2024 के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पथ निर्माण विभाग को आवश्यकतानुसार सड़क मरम्मति कराने का निदेश दिया गया ।

टाटा स्टील के प्रतिनिधि को आवश्यकतानुसार सभी दुर्गा पूजा पण्डालों में स्लैग एवं स्लैग डस्ट की आपूर्ति, TSUISL को विसर्जन घाटों की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मति, स्ट्रीट लाईट की मरम्मति, अपने क्षेत्रों में टैंकर द्वारा पूजा पण्डालों में पेयजल आपूर्ति,  टाटा मोटर्स को अपने क्षेत्रांतर्गत पण्डालों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सड़कों एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मति, ड्रोन कैमरा एवं हैण्ड हेल्ड स्पीकर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। 

साथ ही सभी कंपनियों को पेयजल टैंकर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सिविल डिफेन्स को गोताखोरों की व्यवस्था एवं वॉलेन्टियर प्रतिनियुक्त,  स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेन्स एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त तथा रेलवे प्रशासन को भी अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, सडक एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मति कराने की बात कही गई । बैठक में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित थे

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post