'कनवर्टेड पंजाब' की हो रही साजिश, धर्मांतरण अति चिंतनीय मसला: जमशेदपुरी
धर्म परिवर्तन के कारण और निवारण विषय पर हरविंदर जल्द करेंगे जमशेदपुर में सेमिनार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर। बुद्धिजीवी और सिख धर्म के युवा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने धर्म परिवर्तन को पंजाब का अति चिंतनीय मसला बताते हुए इसके कारण और निवारण पर झारखण्ड राज्य स्तरीय सेमिनार आयोजित करने की बात कही है।
मंगलवार को सरदार हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि उनकी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से इस विषय पर बात हुई है, उन्होंने भी इस गूढ़ मुद्दे पर चिंता जताते हुए राज्य के सिखों को जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित करने हेतु हर संभव सहयोग की पेशकश की है।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि पिछले दिनों धर्मांतरण जैसे गंभीर विषय पर वक्तव्य देने के लिए उन्हें दिल्ली के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जहाँ पर धर्मांतरण पर एक वृत्तचित्र का भी फिल्मांकन किया गया था जिसमे कुछ दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाले थे, वह दृश्य देखकर वे चिंतित भी हुए और उन्हें गुस्सा भी आया कि किस प्रकार हँसते खेलते पंजाब को 'कनवर्टेड पंजाब' बनाने की साजिश हो रही है, और कुछ लोग लालच और मजबूरी में धर्मांतरण अपना रहे हैं।
बकौल जमशेदपुरी, इस विषय पर सिखों को जागरूक करना अति आवश्यक हो गया है और उनकी और अन्य धार्मिक संस्थाओं का यह कर्तव्य बनता है कि इस पर अंकुश लगाने के जल्द से जल्द प्रयास किये जाएँ क्योंकि धर्मांतरण एक राष्ट्रव्यापी समस्या है, जिससे तत्काल निपटने की जरूरत है।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post