रांची में आज कला महोत्सव का आयोजन, नामचीन कलाकार करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की डुगडुगी बजने के साथ ही 15 अक्टूबर से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. दो चरणों में मतदान हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है. झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर शुक्रवार को रांची में कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय महोत्सव में 81 नामचीन कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने मतदाताओं को सपरिवार आमंत्रित किया है. वे गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे.

शुक्रवार सुबह 11 बजे कला महोत्सव का उद्घाटन
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ा दो दिवसीय कला महोत्सव शुक्रवार से रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन शुक्रवार की सुबह 11 बजे होगा. कला महोत्सव में 81 नामचीन कलाकार झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े सांस्कृतिक सरोकार पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
इस अवसर पर कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी.


मतदाताओं को किया आमंत्रित
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को आयोजित कला महोत्सव में सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया है. उन्होंने सपरिवार कला महोत्सव में आने की अपील की है.

अब तक 37 लाख के सामान और कैश बरामद
झारखंड के सीईओ के रवि कमार ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में 15 अक्टूबर से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही वाहनों की जांच की जा रही है. इस क्रम में कैश बरामद हो रहे हैं. अब तक कुल 37 लाख रुपये के अवैध सामान और नकदी जब्त किए गए हैं. पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार और उपनिदेशक, जनसंपर्क आनन्द मौजूद थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post