आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा की एंबुलेंस सेवा ने जान बचाई दुर्घटनाग्रस्त मरीज की
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज, चाईबासा समाज सेवा में हमेशा से तत्पर रही है, चाहे वो रक्तदान हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर किसी दुर्घटनाग्रस्त मरीज को जल्द से जल्द स्वस्थ प्रदान करने हेतु अस्पताल में पहुंचना हो, हमेशा से तत्पर रही है। इसी क्रम में आज कराइकेला झरझारा के निवासी नारायण गौड़ पिता कुजरो गौड़ चाईबासा किसी काम से आए थे, वापस अपने घर लौटने के क्रम मे खुँटपानी से आगे मोड़ पर अपने ही मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए, उसके सिर हाँथ व पैर पर गंभीर चोट को देखते हुए चाईबासा के निवासी विकास एक्का अपने साथियों के साथ चक्रधरपुर से वापस आते समय उस मरीज की हालत को देखते हुए तुरंत आदिवासी उरांव समाज चाईबासा द्वारा संचालित एम्बुलेंस को संपर्क किया और अपने साथियों के साथ उस घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुँचाने मे मदद की गई और उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। उस व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुँचाने मे विकास एक्का के अलावे पप्पू खलखो, रोहित बरहा, भरत टोप्पो, कारण खलखो, रोहन भुईयां, सोनू कच्छप, विकास कच्छप, आशीष कुजूर, रोहन खलखो एवं दुर्गा खलखो मौजूद थे।
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post