Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के बच्चे सोमवार को स्कूल में लिखेंगे अपने माता-पिता को पत्र, करेंगे ये अपील

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी मिडिल एवं हाईस्कूल की कक्षा 6-12वीं के बच्चे सोमवार को अपने माता-पिता के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे. 28 अक्टूबर को स्कूलों में पत्र लेखन कार्यक्रम सुबह 11 से 12 बजे के बीच होगा. 'मम्मी-पापा वोट दो' भावुक संदेश पत्र के जरिए लिखकर उन्हें सौंपेंगे. मतदाता जागरूकता के इस नायाब आइडिया के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है.

अपने माता-पिता को पत्र सौंपेंगे बच्चे
सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा पत्र लेखन के पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उन्हें मतदान की आवश्यकता एवं इसकी महता पर सभी बच्चों को उन्मुखीकरण करना सुनिश्चित करेंगे. तय समयसीमा के भीतर पत्र लेखन कर सभी बच्चे अपने पत्र को अपने घर ले जाकर अपने माता-पिता को सौंपेंगे और उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करेंगे.

सोशल मीडिया में चलेगा हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान 
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे, इसके लिए सोमवार को सोशल मीडिया में हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलेगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें और मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post