झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कब से होगी बारिश?

various

 न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखेगा. 23 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 और 25 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है. आज से 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.  
20 से 22 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम
झारखंड में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक झारखंड में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. 23 अक्टूबर को पूर्वी भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर 
झारखंड के कई हिस्सों में 23 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. इससे एक-दो दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बन रहा है. इसका झारखंड के कुछ हिस्सों में 23 अक्टूबर से असर हो सकता है. इसका आंशिक असर दो-तीन दिन रहेगा. इससे कुछ हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. इसका सबसे अधिक असर कोल्हान वाले हिस्से में पड़ सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post