सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापित किया जाए: त्रिशानु राय
सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापित किया जाए: त्रिशानु राय
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापन किए जाने की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में शुक्रवार को पिल्लई हॉल , चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलिस उप- महानिरक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र को पत्र लिखा है । त्रिशानु राय ने लिखे पत्र में कहा कि सदर अस्पताल , चाईबासा पूरे प० सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है। सदर अस्पताल , चाईबासा में ईलाजरत मरीज के परिजनों , कर्मी तथा आवागमन करने वाले लोगों का वाहन साईकिल तथा मोटरसाईकिल चोरी हो रहे है । वाहन चोरी होने जाने स्थिति में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । पुलिस पीकेट अधिष्ठापन होने से सदर अस्पताल , चाईबासा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी / कर्मी भी अपने आप को सहज महसूस करेंगे ।
आगे श्री राय ने कहा कि सदर अस्पताल , चाईबासा परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पीकेट के अधिष्ठापन की नितांत आवश्यकता है ।
त्रिशानु राय ने पत्र की प्रतिलिपि प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया है ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post