5 करोड़ की लागत से होगा नए बार एसोसिएशन भवन का निर्माण

various

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद व  अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने मंत्री  दीपक बिरुवा का जताया आभार 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

झारखंड:जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद व अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने संयुक्त रूप से झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा से आवास में भेंट वार्ता की। व बार एसोसिएशन के नए भवन के निर्माण को लेकर स्वीकृति दिलाने को लेकर पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि बार एसोसिएशन चाईबासा  अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर हुआ है।  पिछले 70 वर्ष से बार एसोसिएशन चाईबासा कई समस्याओं से जूझ रहा था। जिसमें सबसे बड़ी समस्या थी अधिवक्ताओं के बैठने  तथा महिला अधिवक्ताओ को अपने दिनचर्याओं से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा के अथक प्रयास से अब जिला बार एसोसिएशन में 5 करोड़ की लागत से नए बार भवन का निर्माण होगा। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति कुछ दिनों पूर्व कैबिनेट की बैठक में की जा  चुकी है। बहुत ही जल्द कार्य की प्रगति को लेकर आगे की टेंडर की प्रक्रिया होने जा रही है। इस बार भवन के बनने से अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा। मंत्री श्री बिरुवा ने पुनः आश्वस्त किया कि बार और भी जो समस्याएं हैं उनको मैं व्यक्तिगत रूप से दूर करने का कार्य करूंगा। और अधिवक्ताओं से सीधे तौर पर संपर्क रखूंगा।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post