•दुर्गोत्सव की तैयारियों को लेकर अपर प्रशासक की अध्यक्षता में बैठक
•सफ़ाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई कोताही बरती नही जायेगी, सड़को पर ना दिखे कूड़ा
•सड़को पर अंधेरा ना रहे, सभी खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करे
~अपर प्रशासक*
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : दुर्गोत्सव के मद्देनजर रांची नगर निगम के द्वारा शहर की पूजा समितियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार करने हेतु आज दिनांक 03.10.2024 को अपर प्रशासक श्री संजय कुमार तथा श्री फिलवियुस बारला की अध्यक्षता में निगम की पूरी टीम के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमें उनके द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
•अपर प्रशासक ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष दुर्गा पूजा पूरे भव्य रूप से मनाया जा रहा है, इसके लिए सभी अधिकारी लगातार पूरे क्षेत्र का भ्रमण करे और निगम स्तर की सेवाओं में किसी भी तरह के कमी पाए जाने पर उसे व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। सूची के तहत् निगम क्षेत्रांतर्गत 53 वार्डों में लगभग 160 पूजा पंडालों का आयोजन किया जा रहा है, अतः सभी पंडाल प्रांगण, उसके आस-पास तथा संपर्क पथों पर विषेश सफ़ाई अभियान चलाए।
•निगम क्षेत्र अंर्तगत सभी पंडाल स्वच्छ और सुंदर हो इसका ध्यान रखते हुए निगम की टीम द्वारा दिन तथा रात के समय (तीन शिफ्ट) में भी सफ़ाई के कार्य किया जाए, जिसके तहत् झाडू, गार्बेज कलेक्शन, नालियों की सफाई, ग्रास कटिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग इत्यादि कार्य ससमय सुनिश्चित करें। इसके अलावा खुले नालियों को चिन्हित करते हुए, स्लैब से ढकना सुनिश्चित करे। उन्होंने मौके पर संबंधित जोनल सुपरवाइजर को सभी पंडालों में आवश्यकतानुसार स्टोन डस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
•उन्होंने विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को शहर के सभी खराब पड़े पथ बत्तियों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने तथा विभिन्न क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट, जहां अंधेरा रहता है, वहां पर विशेष प्रकाश व्यवस्था करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान खराब पथ बत्तियों की शिकायत ना आए, यह सुनिश्चित करे। सभी संसाधनों के साथ कार्य करे। इसके लिए विशेष टीम बना कर मुख्य पथों के अलावा, कनेक्टिंग रूट पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे।
•उन्होंने श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए पंडाल प्रांगण एवं मुख्य मार्गो में पानी का टैंकर एवं जगह-जगह चलंत शौचालय की व्यवस्था करवाने का निदेश दिया।
•इसके अलावा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क सिटी बस सेवा विभिन्न रूट में चलाए, इसके लिए सभी रूट तय करे।
•निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी आश्रय गृहों में श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु 24 घंटे खुले रहे।
•वाटर बॉडीज के संरक्षण को देखते हुए मूर्ति विसर्जन को लेकर विसर्जन कुंड को चिन्हित कर रिबन से घेरा जाए। जिस मुस्तैदी के साथ निगम ने पिछले साल काम किया था, उसी तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर विसर्जन की जाए, यह सुनिश्चित हो।
रांची नगर निगम कनेक्ट सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहेगा , जिसके दूरभाष संख्या 1800 570 1235 पर संपर्क कर आम लोग व पूजा समितियां अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है।
मौके पर अपर प्रशासक श्री फिलवियुस बारला, अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, सभी नगर प्रबंधक, सभी नगर अभियान प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, वॉर्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post