फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की टीम ने किया रांची के अपर बाजार का दौरा
पेपर मार्केट, रंगरेज गली के दुकानदारों की समस्याएं सुनीं
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की टीम ने अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में राजधानी रांची का सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्र अपर बाजार क्षेत्र का दौरा किया और कई व्यापारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। यहां के व्यापारी ट्रैफिकजाम और पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं साथ ही साथ बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं होने से समस्याएं और बढ़ गई हैं, चूरूवाला चौक में सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है और दुर्घटनाएं हो रहे हैं।
पेपर मार्केट, रंगरेज गली में रांची नगर निगम द्वारा बनाया जा रहे एक साथ 12 शौचालय निर्माण से वहां के दुकानदारों को काफी असुविधा हो रही है, जिससे स्थानीय दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को व्यापारी संगठन के पदाधिकारी से साझा किया और समुचित मदद करने की मांग की, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वह यहां पर वर्षों से और कई पीढियां से दुकान लगाकर अपना परिवार का जिविकोपार्जन कर रहे हैं, जिनको वर्तमान में रांची नगर निगम की टीम ने अव्यवस्थित कर दिया है, और इन दुकानदारों को हटाने का नोटिस किया है एवं उनके दुकान के जगह पर 12 शौचालय एक साथ बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इनके पुनर्वास की कोई भी व्यवस्था नहीं की है और ना ही स्ट्रीट वेंडर एक्ट का अनुपालन किया जा रहा है। व्यापार संगठन के पदाधिकारी में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला के साथ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, लॉ एंड ऑर्डर सब-कमिटी के को-अध्यक्ष हरीश नागपाल, कमलेश संचेती,स्वरूप कुमार सेठी,विकास नहाटा,मोहित चौधरी,जाहिद इकबाल,नितेश वर्मा,सानू वर्मा,पूनम देवी, नीमा कुमारी,सन्नी चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post