Jharkhand Weather: झारखंड में 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार, दीपावली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में दीपावली तक बारिश के आसार हैं. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. रविवार को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 31 अक्टूबर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. शनिवार को राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में बारिश हुई. दिनभर बूंदाबादी से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा.

आज इन इलाकों में साफ रहेगा मौसम
कोल्हान प्रमंडल में शनिवार को चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर अपेक्षाकृत कम दिखा. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन शाम में हल्की बूंदाबांदी हुई. 24 घंटे के भीतर सात एमएम बारिश रिकार्ड की गयी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खूंटी समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि सोमवार को आंशिक बारिश हो सकती है. शनिवार को कोल्हान के तीनों जिलों में थोड़ी देर से लिए रुक-रुक बारिश हुई. पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

डाना तूफान से झुमरीतिलैया और कोडरमा में बदला मौसम का मिजाज
ओडिशा में आए डाना तूफान का असर झुमरीतिलैया और कोडरमा के इलाके में भी देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को आसमान में बादल छाये रहे, वहीं हल्की बूंदाबांदी भी होती रही. झुमरीतिलैया के मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड, झंडा चौक, जैन गली, हटिया रोड, रांची-पटना रोड सहित अन्य इलाकों में शाम के बाद सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के कारण फुटपाथ पर दुकानदारी करनेवालों और व्यवसायियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है़ स्कूल-कॉलेज जानेवाले बच्चों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा.

ट्रेनों के परिचालन पर भी असर
चक्रवात के कारण कई ट्रेनों के समय में विलंब हुआ है. कोडरमा स्टेशन पर आनेवाली ट्रेनों में शामिल नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन दो से आठ घंटे तक विलंब से हुआ़ कुछ ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी हुई़

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post