रांची के सीयूजे में स्वच्छता रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
रांची के सीयूजे में स्वच्छता रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस से मनातू गांव तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। लगभग 250 विद्यार्थियों ने मनातू गांव के सभी टोले-मुहल्ले में जाकर स्वच्छता संबंधी संदेश को प्रचारित-प्रसारित किया। गांव के व्यक्तियों स्वच्छता रैली का स्वागत किया तथा सहभागिता भी की। गांव की मुखिया श्रीमती पूनम देवी ने काफ़ी सहयोग किया तथा पंचायत भवन में स्वच्छता संवाद का आयोजन भी कराया। विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर सुचेता सेन चौधरी ने स्वच्छता पर आधारित व्याख्यान दिया। विद्यार्थी तथा ग्रामीण सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. रवि रंजन, डॉ. सुभाष, जया शाही, रश्मि वर्मा, डॉ. रामकिशोर सिंह, डॉ संजय अग्रवाल, डॉ. विजय यादव, सुशांत कुमार एवं डॉ. अमृत कुमार के साथ साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post