भगत सिंह की जन्म दिवस पर नशापान से दूर रहने की बच्चों ने ली शपथ
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा । शनिवार को गुवा नानक नगर मे शहीद ए आजम भगत सिंह की 124 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान युवाओ और बच्चों द्वारा भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर धुप बत्ती जलाया गया। स्कूल टोपर रहे प्रियांशु शेखर ने भगत सिंह के जीवनी को लेकर सम्बोधन किया। उन्होंने कहा जब हमारे खेलने कूदने की उम्र होती है उस उम्र मे भगत सिंह ने देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशा पान से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को ग़मगीन कर दिया। जिसके बाद बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया। मौक़े पर आशुतोष बेहरा,राजवीर,अंकित,आदर्श,देव,कृष,अंश,अर्णव,रोशन,अनिकेत व अन्य मौजूद
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post