रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई को मिलेगा यंग इंडिया सेवा पुरस्कार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : रक्तदान के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी राज्य की प्रतिष्ठित संस्था गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई को तेलंगाना जिले के कोट्ठागुडम शहर के यंग इंडियन ब्लड डोनर क्लब द्वारा ' यंग इंडिया सेवा पुरस्कार 2024' के लिए चुना गया है. इसको लेकर संस्था के फाउंडर जे.बालु द्वारा उन्हें आमंत्रण कार्ड भी भेजा गया है. उन्हें यह पुरस्कार 28 अक्टूबर सोमवार को एनटीआर ऑडिटोरियम,पोती श्रीरामुलू तेलुगु यूनिवर्सिटी,हैदराबाद में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा.
सूरज झंडई को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,नरेश पपनेजा,मनीष मिढ़ा,समाजसेवी नंद किशोर अरोड़ा,जत्था के करण अरोड़ा,जीत सिंह,जयंत मुंजाल,पीयूष मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,कशिश नागपाल,इनीश काठपाल,वंश डावरा तथा बहावलपुरी पंजाबी समाज के संरक्षक डॉक्टर सतीश मिढ़ा,अध्यक्ष ललित किंगर एवं सचिव अश्विनी सुखीजा ने बधाई दी और उन्हें समाज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post