पश्चिमी सिंहभूम में अंपायरों की दक्षता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा के एस. आर. रुंगटा पैविलियन में आज से दो दिवसीय अंपायर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के अंपायरों की दक्षता बढ़ाना और क्रिकेट के नियमों की गहन जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्तूबर को जिला अंपायर सब कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जिले के अंपायरों के स्तर को उन्नत करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसे संघ द्वारा स्वीकृत कर 5 और 6 अक्तूबर को कराने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के बीसीसीआई लेवल वन के अंपायर धर्मेंद्र कुमार और नीरज कुमार पाठक विशेष रूप से धनबाद से आए हैं, जो अंपायरों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 20 अंपायर इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का समापन 6 अक्तूबर को होगा, जहां अंपायरों को मैदान में ले जाकर मैच की परिस्थितियों से रूबरू कराया जाएगा और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।
मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने किया, जबकि प्रशिक्षकों का स्वागत अंपायर सब कमिटी के चेयरमैन जयंत श्रीवास्तव और स्कोरर संदीप रॉय ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अंपायरों को इस कार्यशाला से अधिकतम लाभ उठाना चाहिए और क्रिकेट के नियमों की बारीकियों को सीखना चाहिए ताकि मैदान पर कम से कम गलतियां हों। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहयोग के लिए तीसरे अंपायर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं, लेकिन जिला स्तर पर अंपायरों का अनुभव और निरंतरता ही उनके अच्छे प्रदर्शन की कुंजी है। अपने संबोधन में उन्होंने चाईबासा में बिताए गए अपने बचपन और क्रिकेट के अनुभवों को भी साझा किया।
कार्यशाला के पहले दिन अंपायरों ने क्रिकेट के नियमों की गहरी समझ प्राप्त की, जिसका प्रयोग वे आगामी मैचों में करेंगे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post