चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर सुगम्यता उनका अधिकार – के रवि कुमार

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम्य मतदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उनके मतदान प्रक्रिया को सहज करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। 

सभी दिव्यांग मतदाताओं को सुगम्य मतदान का अवसर प्रदान कराना निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है एवं उनका अधिकार है। ये बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सुगम्यता एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्ध से संबंधित सभी प्रमंडल आयुक्तों, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को  संबोधित करते हुए कहीं ।

के रवि कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्य क्षेत्र में कार्ययोजन तैयार करते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा जैसे रनिंग वाटर, शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित करें।

बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलों के प्रमंडलीय आयुक्त,समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सहित मुख्य निर्वाचन कार्यालय से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर सचिव सुनील कुमार उपस्थित रहे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post