झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के आसार

various

झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के आसार

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-झारखंड में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मंगलवार को कुछ ही घंटे में रांची समेत पांच जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.  

राजधानी रांची, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और हजारीबाग में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में 25 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इनमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज समेत अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इनमें कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा समेत अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कई स्थानों पर गरज, आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश 72 मिलीमीटर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस गोड्डा केवीके में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस मौसम केंद्र रांची में रिकॉर्ड किया गया.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post