रांची में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा  के गुरविंदर सिंह सेठी के नेतृत्व में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन ही रांची विधानसभा के चुनाव की तिथि की हुई घोषणा के कारण तारीख में संशोधन से संबंधित ज्ञापन सौंपा. गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि पिछले 57 सालों से श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से दो दिन पहले कृष्णा नगर कॉलोनी से शोभा यात्रा निकाली जा रही है और इस वर्ष शोभा यात्रा 13 नवंबर को है और इसी तारीख को रांची विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की गई है. इसको लेकर चुनाव की तिथि के बदलाव की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है, जिस पर विधि सम्मत विचार का आश्वासन दिया है.
 
मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में गुरविंदर सिंह सेठी, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी जानी विक्रमजीत सिंह,अर्जुन देव मिढ़ा,त्रिलोचन सिंह अकाली,सुरेश मिढ़ा,हरीश मिढ़ा,गुरविंदर सिंह मखीजा,बसंत काठपाल,ऋषि छावड़ा एवं रमेश पपनेजा शामिल थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post