नोवामुंडी कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं राष्ट्र के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 155 वीं जयंती मनी
गांधी के सत्य और अहिंसा एवं शास्त्री जी के सादगी एवं ईमानदारी हमें यह खिखाती है सेवा और समर्पण से ही देश का विकास सम्भव है - निसार अहमद
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा। नोवामुंडी कॉलेज में दो अक्टूबर को नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं राष्ट्र के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 155 वीं जयंती शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एनएसएस इकाई के 42 सदस्यीय टीम के साथ हर्षोल्लास से मनाई ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य ने दोनों शीर्षस्थ महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र वालंटियर ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि देश ने हमें महात्मा गाँधी के रूप में एक आदर्श और सच्चा मार्गदर्शक प्रदान किया जिनके आदर्शो पर चलकर हमने विश्वबंधुत्व और भाईचारा की भावना से देश को एकता की सूत्र में जोड़ा। उन्होंने शास्त्री के आदर्शों को जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को देश सेवा और समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।
उन्होंने आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन पर बल देते हुए छात्रों से कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं, बल्कि उन्हें नैतिकता, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे समाज और राष्ट्र का विकास हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षाविद निसार अहमद ने कि कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरूषों के आदर्श एवं शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्य और अहिंसा एवं शास्त्री जी के सादगी एवं ईमानदारी का मार्ग हमें यह खिखाती है कि सेवा और समर्पण से ही देश का विकास सम्भव है।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक शिक्षक परमानंद महतो, कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन, धनीराम महतो, राजकरण यादव, संतोष पाठक, भवानी कुमारी ने भी अपने प्रेरणास्पद विचार रखे। मंच संचालन साबिद हुसैन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के बाद कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश सिंह के निर्देश पर उपस्थित वोलेन्टियर्स शिक्षकों के साथ मिलकर यात्री बस पड़ाव एवं उसके इर्द-गिर्द पड़े कूड़े- करकट के जमाव की साफ सफाई की।
मौके पर कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में,नरेश कुमार पान,तन्मय मंडल, अमरजीत लागुरी, लक्ष्मी मोदक, सुमन चातोम्बा,हीरा चातोम्बा, शान्ति पुरती,मंजू लता सिंकू ,गुरुचरण बालमुचू ,दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, अनिमेष बिरूली आदि उपस्थित थे।
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post