हाई कोर्ट के निर्देश का सभी दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी शक्ति से पालन करें अन्यथा उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्यवाही:- थाना प्रभारी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर दुर्गा पूजा होती है। जिसमें कल्याण नगर, विवेक नगर, बिरसा नगर, रामनगर, हिरजीहाटिंग,नुईया रुगंटा कैंप, कैलाश नगर एवं बेतेरकिया है । आठ स्थानों पर हो रहे दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर आज शनिवार शाम 5:00 बजे गुवा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक चाईबासा आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन में एवं बैठक की अध्यक्षता किरीबुरू एसडीपीओ अजय कुमार केरकेट्टा एवं गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने किया। बैठक के दौरान हाई कोर्ट से मिली आदेश को सभी पूजा पंडाल समिति के द्वारा कड़ी से पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि हाई कोर्ट का निर्देश में कहा गया है…

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post