रांची के छात्र की ओडिशा में मौत पर राज्यपाल रघुवर दास ने दिये जांच के आदेश
रांची के छात्र की ओडिशा में मौत पर राज्यपाल रघुवर दास ने दिये जांच के आदेश
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
जमशेदपुर. ओडिशा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव (ओडिशा) को पत्र लिखकर रांची डोरांडा निवासी इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक रवि की ओडिशा के कॉलेज में हुई मौत मामले पर उचित और निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया है. राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर यह अपील की है. उन्होंने पत्र के साथ अपने पोस्ट में लिखा- झारखंड के बेटे और इंजीनियरिंग के होनहार छात्र अभिषेक रवि की पिछले दिनों भुवनेश्वर के कॉलेज में मृत्यु हो गयी थी. उनके पिता अनूप चंद्र राम ने इस संबंध में उन्हें पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था. इस मामले को वे व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं. अनूप चंद्र राम ने अपने बेटे का दाखिला पिछले 10 सितंबर को भुवनेश्वर के आइटीइआर शिक्षा व अनुसंधान में कराया था. 12 सितंबर को उसके निधन की सूचना मिली. अनूप चंद्र राम ने आशंका व्यक्त की है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है. इसी को लेकर उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास से उचित कार्रवाई की मांग की है.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post