दशहरा महोत्सव में नौटंकी प्रतियोगिता आयोजित, हैदरनगर की 'स्वर संगम' टीम ने मारी बाजी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
पलामू: नबीनगर टंडवा थाना क्षेत्र के बड़की बेला, बिहार में दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित नौटंकी प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया, लेकिन हैदरनगर प्रखंड के कुकही गाँव की 'स्वर संगम' नौटंकी टीम ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से विजयी खिताब अपने नाम कर लिया।
'स्वर संगम' टीम के निर्देशन का कार्यभार गोपाल शर्मा ने संभाला, जबकि प्रमुख कलाकारों में अजय ठाकुर, मनोज प्रसाद, दिनेश राम, उमेश राम, चंदन कुमार, रविंद्र कुमार, सुग्रीव राजवंशी, संतन, सदानंद और श्रवण जैसे मुख्य अनुभवी कलाकार शामिल थे। इन कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता और भावनाओं से भरी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि प्रखण्ड प्रमुख प्रमुख कलावती देवी, गुप्तेश्वर राम, प्रेमतोष कुमार, पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम, शशि कुमार, श्यामलाल राम,वीरेन्द्र सिंह, उदल राम,विजेंद्र यादव,सूर्यदेव यादव,मिथिलेश मेहता और प्रमोद राम जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की। भोजपुरी गायक व अभिनेता डॉ. श्रवण कुमार सिंह सहित सभी ने टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post