श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रांची में 13 नवंबर को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, 15 नवंबर को सजेगा विशेष दीवान

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : आज रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड के तत्वाधान में शाम चार बजे मेन रोड गुरुद्वारा साहिब में प्री एजीएम बुलाई गई. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़ एवम सिख सेवक जत्था के प्रतिनिधि शामिल हुए. गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि इस बैठक का आशय वार्षिक आम बैठक से पूर्व प्रकाश पर्व को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करना है, 

अंतिम निर्णय वार्षिक आम बैठक में लिया जाएगा. बैठक में शामिल सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से नगर कीर्तन,रागी जत्था का शेड्यूल और प्रभात फेरी की तिथियों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 13, 14 एवं 15 नवंबर को विशेष दीवान सजाए जाएंगे, 

जिसमें 13 दिसंबर को रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजेगा और यही से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो पी.पी कंपाउंड स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगा तथा 15 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड द्वारा गुरु नानक स्कूल,पी.पी कंपाउंड परिसर में मुख्य दीवान सजाया जाएगा.गुरु सिंह सभा मेन रोड के दीवानों में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जसकरण सिंह जी,पटियाला वाले एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा सजाए जाने वाले दीवानों में भाई जगतार सिंह जी,जम्मू वाले विशेष रूप से शिरकत कर राज्य की साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे. बैठक का संचालन गगनदीप सिंह सेठी ने किया
आज की बैठक में सरदार गुरमीत सिंह,गगनदीप सिंह सेठी,द्वारका दास मुंजाल,अर्जुन देव मिढ़ा,ध्यान सिंह,त्रिलोचन सिंह,सुरेश मिढ़ा,सुरजीत सिंह,हरीश मिढ़ा,रणप्रीत सिंह,हरजीत सिंह,मनीष मिढ़ा,रमेश पपनेजा,परमजीत सिंह,सतपाल सिंह,गुरविंदर सिंह मखीजा,सरबजीत सिंह,गुरदीप सिंह,पावीदीप सिंह,चरणजीत सिंह,परमजीत सिंह एवं प्रीतम सिंह शामिल थे.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post