अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय रेफर मरीजो के जान बचाने के लिए आवश्यक एडवांस एम्बुलेंस की हो जल्द उपलब्धता - राजा राम गुप्ता

various

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
रेफर मरीजो के जान बचाने के लिए आवश्यक एडवांस एम्बुलेंस की हो जल्द उपलब्धता - राजा राम गुप्ता

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा:- सदर अस्पताल के सभा कक्ष  में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने रेफर मरीजों के जान बचाने के लिए आवश्यक 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त ए. एन.एस.एम्बुलेंस ( एडवांस एम्बुलेंस) उपलब्ध कराने, सदर अस्पताल में मरीज के सुविधा हेतु बुजुर्ग वार्ड में रात्रि के समय चिकित्सकों को राउंड लिए जाने, सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में खराब व गंदगी युक्त वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मती एवं साफ सफाई कराए जाने, तथा जल्द ही शुद्ध पेयजल के लिए सदर अस्पताल में वॉटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने का मामला उठाया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि रात्रि में मेडिकल दुकान खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को पहल करने का निर्देश दिया जाएगा। साथ ही वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने एवं एडवांस एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अस्पताल के सभी वार्डों में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया, साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में सफाई कर्मियों के कार्यों की जांच को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए। बैठक में ओपीडी रजिस्टर काउंटर में स्कैन एंड शेयर के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रखे जाने, अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लाभार्थी को सहिया द्वारा ले जाने पर प्रति लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि देने, वार्ड एवं इमरजेंसी में एक-रे हेतु एक्सरे प्लेट की खरीदारी करने, वार्ड एवं इमरजेंसी के सभी सामग्रियों एवं मरीज के लिए ई ट्रॉली के रखने के साथ-साथ दो पुरुष कर्मियों को रखने, गुवा एवं गोईलकेरा में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के शिविर में करें किए गए आवश्यक सामग्री उपकरण एवं दावों का अनुमोदन एवं भुगतान करने, सामान्य कचरा निष्पादन हेतु नगर परिषद चाईबासा को कचरा उठाओ के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करने, गायनी एच डी यू हेतु आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरण की खरीदारी करने, एचआईवी डिलीवरी पेशेंट के लिए एक कमरा का जीर्णोद्धार करने, आंख के इलाज से  संबंधित सामग्री एवं उपकरण की खरीदारी करने, सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी एवं एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की खरीदारी करने , पेशेंट वेटिंग चेयर की खरीदारी करने, एवं मरीज को ओपीडी के ऊपरी तल्ले में रैंप के माध्यम से ले जाने हेतु ई रिक्शा वैन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल उपाधीक्षक डा. शिवचरण हासदा, नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू, डा. भारती मिंज, अस्पताल प्रबंधन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लाकड़ा, एनजीओ के प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, वन रंजन सिन्हा ,मो. ईरसाद एवं अन्य मौजूद थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post