झारखंड के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची-झारखंड में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलेगा और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि हजारीबाग और देवघर जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बाबा नगरी देवघर में भी आज मौसम करवट लेगा. इस जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर आम लोगों से अपील की गयी है कि मौसम खराब रहने पर घर से बाहर रहने की स्थिति में सतर्क रहें. सावाधान रहें. सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. किसी भी सूरत में पेड़ के नीच नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके बाद भी अपने खेतों में जाएं.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post