साहेबगंज-सुतकाडीह सड़क की जर्जर स्थिति: पुनर्निर्माण की आस जगी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ा काकड़ा पंचायत अंतर्गत साहेबगंज से सुतकाडीह जाने वाली 3800 मीटर पीसीसी ढलाई सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, यह पहचान पाना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस जर्जर सड़क के किनारे जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, केंद्रीय विद्यालय सरायकेला, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय और विभागीय आवास स्थित हैं। इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों, छात्रों और स्थानीय निवासियों के आवागमन में आए दिन कठिनाइयां होती हैं।

सड़क की इस दयनीय स्थिति को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोग इसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। इस मांग को आगे बढ़ाते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सूचना अधिकार विभाग के उपाध्यक्ष, संजय कुमार प्रदेश ने इसे उपायुक्त के समक्ष रखा। उनकी पहल पर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां ने पत्रांक 169/ज.शि., दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सरायकेला-खरसावां को इस सड़क की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त के इस निर्देश से स्थानीय निवासियों में सड़क के पुनर्निर्माण की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से आने वाले समय में उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा और उन्हें एक बेहतर सड़क सुविधा मिल पाएगी। अब सभी इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि जल्द ही सड़क का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ हो और आवागमन सुगम हो सके।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post