बोकारो में विजयादशमी पर सिंदूर खेला, बंगाली समुदाय की महिलाओं ने दी मां दुर्गे को विदाई

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता 

Bokaro-विजयदशमी के दिन सुहागिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर विदाई देती हैं। इसे सिंदूर खेला भी कहा जाता है। बोकारो के चास मेन रोड स्थित  सभी दुर्गा मंदिरों में बंगाली समाज की महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर एक दूसरे के मांग में सिंदूर भरकर सदा सुहागन रहने की कामना करती है। सुहागिन महिलाएं सज धज कर हाथ में थाली में अपराजिता के पत्ते सिंदूर सहित अन्य मिठाई लेकर मां दुर्गा के पास पहुंचती है ,पहले भोग लगाते हुए उन्हें सिंदूर लगाया जाता है उसके बाद सभी सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। महिलाओं का कहना है की मां के विदाई का बेला बहुत ही दुखदाई होता है। लेकिन फिर से अगले साल मां इसी तरह मंदिर में विराजे यही कामना उनसे की जाती है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post