कोल्हान नितिर तुरतुंग सह सगोम लाइब्रेरी चक्रधरपुर ने अग्निवीर में सफल हुए जवानों को सम्मानित कर विदाई दी

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा/चक्रधरपुर: आज दिनांक 18 अक्टूबर  (शुक्रवार) को कोल्हान नितिर तुरतुंग के चक्रधरपुर केंद्र के विद्यार्थी जो अग्निवीर में सफलता प्राप्त किए हैं, उन्हें सफलता की बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनायें दी गई।

संगठन के शिक्षकों , बुद्धिजीवियों, प्रशिक्षकों और  नौकरी पेशा समूह के सहयोग व मार्गदर्शन में अबतक कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था से पिछले चार सालों में सभी केंद्रों से कुल 68 अभ्यर्थी अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा के लिए चयनित हो चुके हैं। इनमे से भारतीय सेना (अग्निवीर) में 29  और अभी झारखंड उत्पाद सिपाही में 122 लोग फिजिकल पास कर चुके हैं।

आज के भारतीय सेना (अग्निवीर) -2024 में सफल जवान हरीश डांगिल, मधु सरदार, सचिन नायक, बुदलाल तियु एवं शिवनाथ बोदरा को पुष्पगुच्छ देंकर एवं पुष्प माला एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान नितिर तुरतुंग के  दया सागर केराई(पूर्व सैनिक सह प्रशिक्षक, बीर सिंह पूर्ति(आर्मी अफसर), रबिन्द्र गिलुवा, हेमंत सामड, सत्यजीत हेमब्रम , ओड़िया हेम्ब्रोम (पूर्व बीएसएफ), शिक्षक लखन बोदरा, गौतम गगराई, जीतू बोदरा, सूरज डांगिल (अग्निवीर) एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post