Jharkhand Election 2024: चुनाव क्विज-2024 की विजेता बनीं चाईबासा की अलीशा निषाद, मिला 50 हजार रुपए का पुरस्कार

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-चाईबासा की अलीशा निषाद ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और स्टेट्स इंडिया द्वारा आयोजित चुनाव क्विज-2024 जीत लिया है. गुरुवार को उन्हें राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने 50 हजार रुपए इनाम के रूप में दिए. दूसरे स्थान पर रहे गोड्डा के नरेश प्रसाद यादव को 30 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहे खूंटी के चंदन कुमार को 20 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गयी. दो अक्टूबर को आयोजित क्विज में राज्य के सभी जिलों से एक-एक प्रतिभागी का चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया गया था. आर्यभट्ट सभागार में गुरुवार को अलग-अलग राउंड की हुई प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन किया गया.
हर मतदाता जरूर करे मतदान 
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर मतदाता मतदान जरूर करे. अपने पूरे परिवार, आस पड़ोस, दोस्तों व परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण वोटर शहरी मतदाता से अधिक सजग होकर मतदान करते हैं. शहरी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए इस बार मतदान के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की सहायता ली जा रही है. चुनाव क्विज जैसे आयोजनों से युवा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.

मौके पर ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, संदीप सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व रांची जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post