रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, संजय सेठ ने दिखायी हरी झंडी
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: दो दिनों में दो नयी ट्रेनों की सौगात राजधानी रांची के लोगों को मिली है. एक ट्रेन बिहार से खुली है, जो रांची और उसके आसपास होते हुए मुंबई तक जायेगी, वहीं दूसरी नयी ट्रेन रांची से गोरखपुर (साप्ताहिक) के लिए शुरू हुई है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाने के क्रम में ये बातें कहीं. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के समीप उपस्थित अतिथियों ने इसे हरी झंडी दिखायी.
दिल्ली से संजय सेठ ने दीं शुभकामनाएं
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि वे अति आवश्यक काम के कारण दिल्ली में हैं, लेकिन यहां के लोगों को हमारी ओर से काफी शुभकामना है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस रेल मंडल को खासी पहचान मिल रही है. यहां के लोगों की सुविधा के लिए अब दो-दो पथ स्टेशन तैयार हो रहा है. इसका काम तेजी से चल रहा है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मोदी है, तो मुमकिन है. रांची के लोगों को एक और नयी ट्रेन की सौगात मिली है. यह खुशी की बात है. इसी तरह यहां का विकास होते रहना चाहिए.
रांची से अंबिकापुर के लिए भी सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि रेलवे को संरक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. लोग रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा व स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें. डीआरएम जसमिंदर सिंह बिंद्रा ने कहा कि यह खुशी का पल है कि हमें एक नयी साप्ताहिक ट्रेन मिली है. उन्होंने कहा कि जब से हटिया-गोरखपुर का विस्तार संबलपुर तक किया गया है, उसी समय से यहां के लिए एक सीधी ट्रेन सेवा की मांग होने लगी थी. जल्द ही इस ट्रेन के नियमित होने की सूचना यात्रियों को दे दी जायेगी. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीना सहित गणमान्य उपस्थित थे. रांची से अंबिकापुर के लिए भी सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की गयी.
कुछेक यात्री ही हुए सवार
इस ट्रेन को लोको पायलट रामजीत कुमार धनबाद तक लेकर गये. उदघाटन के दिन यह ट्रेन पूरी तरह से खाली गयी. कुछेक यात्री ही इसमें सवार हुए. ट्रेन को फूलों से सजाया गया था.
रांची से शुक्रवार, गोरखपुर से शनिवार को खुलेगी
ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17.10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.25 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित 2-टियर, 07 वातानुकूलित 3-टीयर, 06 द्वितीय श्रेणी स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी
मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर.
कितना किराया लगेगा
प्रथम श्रेणी-3130, द्वितीय श्रेणी-2045, इकोनॉमी क्लास-1340, स्लीपर-545
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post