महेंद्र सिंह धोनी विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड के वोटरों को करेंगे जागरूक

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा. अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करनेवाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में किया जाएगा. वे शुक्रवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

मतदाता जागरूकता अभियान को मिलेगा बल 
झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि 
महेंद्र सिंह धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा.

हजारीबाग और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण
सीईओ के रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया और स्वीप की गतिविधियों का अवलोकन किया. इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में कुछ त्रुटियां मिलीं, जिनके अविलंब निराकरण के निर्देश दिए गए.

अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज
प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अवधि शुक्रवार को खत्म हो गयी है. नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सर्वाधिक 9 प्राथमिकी गढ़वा जिले में दर्ज हुई है. झारखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और कैश जब्त किए गए हैं.

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post