विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने हिंदू मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वाह्न 10:30 बजे महामहिम राज्यपाल से मिलकर हिंदू मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की। साथ ही झारखंड में अवैध मत्तांतरण, रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठ सहित कई समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गयी, जो जनजातीय सहित पुरे सनातन-हिंदू समाज के लिये एक चुनौती बनती जा रही है।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल को प्रतिनिधिमंडल ने विहिप द्वारा चलाये जा रहे रामायण ज्ञान परीक्षा से संबंधित पाठ्यपुस्तक सुबोध रामायण एवं विश्व हिंदू परिषद, झारखंड की त्रैमासिक पत्रिका अरण्यभूमि भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल (झारखंड- बिहार), क्षेत्र सहमंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु (झारखंड- बिहार), झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत एवं प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post