Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज बारिश के आसार, गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

various

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में आज शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार से मौसम साफ होने का अनुमान है. इसके बाद 23 अक्टूबर से फिर बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात का येलो अलर्ट
राजधानी रांची में गुरुवार की शाम में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में 18 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

19 से 22 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ
झारखंड में 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक बारिश के आसार नहीं हैं. इस दौरान मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है.

23 अक्टूबर से फिर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर से फिर बारिश की संभावना है. झारखंड के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.  

मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
मौसम केंद्र, रांची ने बुधवार को मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है. येलो अलर्ट जारी कर आम लोगों से आग्रह किया गया है कि अगर मौसम खराब हो और आप घर से बाहर हैं, तो बिल्कुल सावधान रहें. सतर्क रहें. सुरक्षित स्थान पर ही रुकने का प्रयास करें. किसी भी हालत में पेड़ के नीचे नहीं ठहरें. बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. किसान भाई भी एहतियात बरतें. ऐसे मौसम में खेतों में जाने से परहेज करें. जब मौसम सामान्य हो जाए, तभी अपने खेतों में जाएं और खेतीबारी का काम करें.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post